नई दिल्ली। दक्षिणी
दिल्ली के बेरसराय इलाके में साथी महिला अधिकारी को स्विमिंग पूल में
डूबने से बचाने की कोशिश में एक युवा प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की मौत हो गई
है। बेर सराय इलाके में स्थित विदेशी सेवा संस्थान में आईएएस अफसर आशीष दहिया का शव स्विमिंग पूल से मिला है। आशीष दहिया हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे। आशीष ने हाल ही में पूरी हुई आईएएस की ट्रेनिंग को स्वर्ण पदक हासिल किया था। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आशीष दहिया को 31 मई को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पद भार ग्रहण करना था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2016 बैच के आईएएस अफसर आशीष दहिया यहां पर अपने दोस्त अभिमन्यु गहलोत से मिलने के लिए आए थे। अभिमन्यु भी एक आईएफएस अफसर हैं। जानकारी के अनुसार देर रात आशीष और अभिमन्यु के साथ कुछ और लोग स्विमिंग पूल में पार्टी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार पूल में पार्टी के दौरान एक महिला अफसर स्विमिंग पूल में फिसल गई।
पुलिस को मौके पर मिले सबूतों से पता चलता है कि पार्टी के दौरान अधिकारी शराब का सेवन कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
कनाडा को अमेरिका ने उपलब्ध कराई थी निज्जर की हत्या से जुड़ी सूचना: न्यूयॉर्क टाइम्स
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope