नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहले के भर्ती की तुलना में सबसे अधिक नौकरी के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना को नई भर्ती योजना के तहत कुल 7,49,899 नौकरी के आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आवेदन प्राप्त होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आईएएफ के अनुसार, इससे पहले, आवेदन का प्राप्त रिकॉर्ड 6,31,528 था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएएफ ने रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद एक ट्वीट में कहा, पहले 6,31,528 आवेदन प्राप्त की सबसे अधिक संख्या थी, लेकिन अब आवेदन का सबसे बड़ा आंकड़ा 7,49,899 हैं।
'अग्निपथ योजना' के तहत भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी, जो 5 जुलाई को समाप्त हो गई।
--आईएएनएस
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope