नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ ने शुक्रवार को मिग-21 बेड़े के हॉकीज विमान से अंतिम उड़ान भरी। इसके साथ ही टाईप 96 किस्म के इस लड़ाकू विमान की सेवा का एक गौरवशाली अंत हो गया। रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एयर चीफ मार्शल धनोआ वायुसेना केंद्र नाल के तीन दिवसीय (28-30 दिसंबर) दौरे पर हैं। मिग-21 विमानों को संचालित करने वाला यह एक प्रमुख वायुसेना केंद्र है, जहां 108 स्क्वोड्रन या हॉकीज रखे जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बयान में कहा गया है, वायुसेना प्रमुख ने हॉकीज के साथ अंतिम उड़ान भरी, जिसके साथ टी-96 लड़ाकू विमान की सेवा का गौरवशाली अंत हो गया। वायुसेना अड्डे के अपने दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख ने अड्डे पर तैनात कर्मियों को संबोधित किया और उनसे बातचीत की। उन्होंने आसमान की सुरक्षा और वायुसेना अड्डे की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को और उनके परिवारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope