• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संसद में उठाई ईडी के खिलाफ आवाज तो मेरा नाम चार्जशीट में डाला - संजय सिंह

I raised my voice against ED in Parliament, then my name was put in the charge sheet - Sanjay Singh - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली, । आम आदमी पार्टी ने जब ईडी पर बिना सबूत के केस बनाने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह ईडी अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, मेरा आबकारी नीति मामले से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। फिर भी ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आना हैरान करने वाला है। मैंने संसद में ईडी के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए मेरे खिलाफ ईडी ने यह साजिश रची है। मैंने 12 दिसंबर 2022 को संसद में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग पर भाषण दिया था और 6 जनवरी 2023 को ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आ गया। मैं ईडी के अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा। उन्होंने दावा किया कि जब ईडी के पास उनके खिलाफ कोई बयान नहीं है, उन्हें केवल बदनाम किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि 01 अक्टूबर 2022 को दिनेश अरोड़ा ने यह बताया कि अमित अरोड़ा की एक शराब की दुकान का ट्रांसफर संजय सिंह के कहने पर मनीष सिसोदिया ने किया।
उन्होंने ईडी के इस आरोप का खंडन करते हुए कहा, मनीष सिसोदिया को निर्देश देने वाला मैं कौन होता हूं? मामले का आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है। अमित अरोड़ा की कोई दुकान है, जिसे चार्जशीट में ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है और बताया जा रहा है कि शराब नीति के पहले का यह मामला है। 6 जनवरी 2023 को ईडी जब चार्जशीट दाखिल करती है, तो उसमें मेरा (संजय सिंह) नाम लिखती है कि मेरे निर्देश पर मनीष सिसोदिया ने अमित अरोड़ा की शराब की दुकान ट्रांसफर की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I raised my voice against ED in Parliament, then my name was put in the charge sheet - Sanjay Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ed in parliament, sanjay singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved