• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है : राहुल गांधी

Kashmiri Pandits being used for political gains: Rahul Gandhi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है।

राहुल ने मंगलवार को अपनी प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि राज्य में विधानसभा एक बार फिर चालू होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर के लोगों से मिलकर उनका दर्द जानने का मौका मिला रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, मैंने कल कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा जो कुछ भी काम हुआ यूपीए और मनमोहन सिंह सरकार के दौरान ही हुआ। उन्हें लगता है कि उनका अपमान किया जा रहा है और राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने मुझसे संसद में अपने मुद्दों को उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि गवर्नर ने हमारा अपमान किया। हमें वापस श्रीनगर भेजा जा रहा है, वहां हमारे लोगों को गोली मारी जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को वापस घाटी में भेजा जा रहा है जोकि एक आत्मघाती कदम साबित हो सकता है। भाजपा ने हमेशा कश्मीरी पंडितों को वोट बैंक का इस्तेमाल किया है, जबकि उनके कल्याण के लिए सिर्फ दावे किए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि उपराज्यपाल जी पंडित आपसे भीख नहीं मांग रहे हैं वो सिर्फ अपना अधिकार मांग रहे हैं। उपराज्यपाल को चाहिए को वो कश्मीरी पंडितों से मांफी मांगें।

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया और इसे सबसे बड़ा मुद्दा करार दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गैर-स्थानीय लोग जम्मू और कश्मीर चला रहे हैं और इस क्षेत्र में व्यवसायों को हड़प रहे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kashmiri Pandits being used for political gains: Rahul Gandhi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, defense minister, rajnath singh, bharat jodo yatra, press conference, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved