नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला सोमवार को संसद में उठाया गया। संसद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मसले पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की। केंद्र सरकार ने कॉलेज से छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब भी तलब किया है। दिल्ली पुलिस ने भी इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को संसद में विपक्ष की ओर से यह मुद्दा उठाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि गार्गी कॉलेज में हुई घटना की जांच की जा रही है। इस घटना को बाहरी लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। उनके मंत्रालय की ओर से कॉलेज प्रशासन को इस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। हमने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निशंक ने कहा कि गार्गी कॉलेज में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करने वाले लोग छात्र नहीं हैं। कॉलेज में घुसे ये लोग बाहरी थे। महिला आयोग की टीम ने वारदात के बाद कॉलेज का दौरा किया।
उधर कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रशासन अभी तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। गार्गी कॉलेज की छात्रा सिमी ने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा पर कॉलेज प्रशासन से जवाब चाहिए। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बीच गार्गी कॉलेज में छात्राओं व कॉलेज प्रशासन से मुलाकात की।
PM मोदी आज जारी करेंगे उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को लगभग 2,691 करोड़ रुपये की सहायता राशि
PFI का 'तुर्की लिंक' देश के लिए खतरनाक, सूफी बोर्ड चाहता पूरी जांच
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें...
Daily Horoscope