नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई। भाजपा के उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 148 सीटों पर नामांकन किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र में 2024 का विधानसभा चुनाव 2019 की तुलना में काफी अलग है। पिछली बार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक-साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि शिवसेना और भाजपा एक-साथ थे। हालांकि, इस बार एनसीपी और शिवसेना दोनों दो धड़ों में बंट गए हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और भाजपा एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ मैदान में है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) की विपक्षी महा विकास अघाड़ी उसे चुनौती दे रही है।
इस बार महाराष्ट्र में भाजपा 148 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा 103 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 80 प्रत्याशी और अजित पवार की एनसीपी के 53 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा एनसीपी (एसपी) के प्रत्याशी 87 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लगभग आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी।
महाराष्ट्र में विधानसभा की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो भाजपा के पास 103 विधायक हैं। इसके अलावा शिवसेना के 40 और अजित पवार की एनसीपी के पास 40 विधायक हैं।
महाविकास अघाड़ी के विधायकों की बात करें तो कांग्रेस के पास 43 विधायक हैं, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 13 विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
--आईएएनएस
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope