नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान 17 जनवरी को बेलगावी के जेएनएमसी ग्राउंड पर बड़ी जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के दौरान संगठन और सरकारी दोनों तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के पंचायत चुनावों के विजयी उम्मीदवारों को सम्मानित भी करेंगे। पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 16 जनवरी को शिमोगा और बेंगलुरु में रहेंगे।
दोपहर एक बजे वह शिमोगा में भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे वह बेंगलुरु में ईआरएसएस वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सायं साढ़े पांच बजे वह विधान सौंध के बैंकट हॉल में पुलिस क्वार्टर्स का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह रात नौ बजे बेंगलुरु के होटल विंडसर में बीजेपी की कर्नाटक इकाई की कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह 17 जनवरी को बगलकोट और बेलगावी का दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दिन में 11 बजे वह बगलकोट में एथेनॉल प्रोजेक्ट ऑफ केदारनाथ सुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। वहीं दोपहर 12:45 पर वह बेलगावी में केएलई हास्पिटल के एडवांस्ड स्टिमुलेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस दिन गृहमंत्री अमित शाह ढाई बजे बेलगावी का जेएनएमसी ग्राउंड में बड़ी जनसभा संबोधित करेंगे।
--आईएएनएस
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope