• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘होलिस्टिक फिटनेस इवेंट’ 2025 "लेट्स ग्रो टुगेदर" का जयपुर में हुआ भव्य आयोजन

Holistic Fitness Event 2025 Lets Grow Together organized in Jaipur - Delhi News in Hindi

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर के जे एल एन मार्ग स्थित, होटल क्लार्क्स आमेर के स्वर्ण महल में एक खास और प्रेरणादायी कार्यक्रम "लेट्स ग्रो टुगेदर – होलिस्टिक एंड वेलनेस इवेंट" का आयोजन अल्माइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर कॉन्क्लेव (एआईएसी) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता और अच्छे जीवन के विचारों को एक मंच पर जोड़कर लोगों के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र कातिल के साथ पंडित सुरेश मिश्रा, पंडित सतीश शर्मा जैसे विद्वान भी उपस्थित रहे। आयोजक डॉ. एस्ट्रो मीघा शर्मा ने कहा कि “हम चाहते हैं कि हर उम्र और हर पृष्ठभूमि के लोग समझें कि स्वास्थ्य सिर्फ दवाइयों से नहीं, बल्कि अपनी जीवनशैली में अच्छे बदलाव करने से आता है।” इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ जानकारी बांटना नहीं, बल्कि लोगों को एकजुट कर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाना है। इस मौके पर ललिता कुचल, दीप्ति चौधरी सैनी, प्रीति सचदेवा, रणू नथानी श्रीवास्तव, मीनू गुप्ता और आरजे देवांगना जैसी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से माहौल को खास बना दिया। दिन भर चले इस कार्यक्रम में कई रोचक और उपयोगी सत्र हुए जैसे समर सिंह द्वारा जुम्बा थेरेपी जिसने सभी को फिटनेस की ओर प्रेरित किया; जबकि प्रीति सचदेवा के बचाटा डांस ने ऊर्जा और उत्साह से वातावरण को भर दिया। निशा सिंह ने हार्ट ओपनिंग योगा सत्र कराया, आस्था माथुर ने साउंड बाउल हीलिंग दी और स्वामी अमित देव ने तनाव कम करने और आध्यात्मिक जीवन जीने के तरीके सिखाए। स्वास्थ्य और वेलनेस पर चर्चा के दौरान डॉ. सुमित गख्खर, डॉ. अंशु जैन, डॉ. सुदिप्ति अरोड़ा और लाइफ कोच पूजा शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के महत्व पर बात की। वहीं, वैकल्पिक उपचार पर पैनल चर्चा में दीप्ति चौधरी सैनी, डॉ. जसलीन कौर, डॉ. जीतेंद्र पुरोहित, डॉ. हर्ष मिश्रा और डॉ. किर्ती जैन ने मिथकों और सच्चाइयों पर खुलकर चर्चा की। टॉक शो और सम्मान समारोह ने कई प्रेरणादायक कहानियों को उजागर किया। इसके बाद डॉ. सौरभ सिंह शेखावत के "गुरु चेंजिंग एंड आर्ट ऑफ लिविंग सत्संग" सत्र ने सभी को आत्मिक शांति का अनुभव कराया। यह आयोजन इस बात का संदेश लेकर आया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर, मन और आत्मा का संतुलन ही असली स्वास्थ्य है। "लेट्स ग्रो टुगेदर" ने न केवल विशेषज्ञों और प्रतिभागियों को जोड़ा, बल्कि आम लोगों को भी यह प्रेरणा दी कि स्वस्थ रहना सिर्फ बीमारी से दूर रहने का नाम नहीं है, बल्कि खुशहाल और संतुलित जीवन जीना भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Holistic Fitness Event 2025 Lets Grow Together organized in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, independence day, hotel clarks amer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved