नई दिल्ली। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के सीदी सैय्यद मस्जिद दौरे पर नाराजगी जताई है। साथ ही हिंदू महासभा ने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है। पीएम मोदी के सीदी सैय्यद मस्जिद में जाने पर हिंदू महासभा ने कहा कि 125 करोड हिंदू इसे माफ नहीं करेंगे। हिंदू महासभा का कहना है कि पीएम मोदी के इस कदम से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र के रूप में ही भारत की पहचान है। शिव, राम और कृष्ण हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को शिंजो आबे को सीदी सैय्यद मस्जिद की जगह सोमनाथ मंदिर, द्वारका एवं ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा न करके हिंदू विरोधी और भारतीय विरोधी और भारतीय संस्कृति का विरोध करने का काम किया है। साथ ही मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया। पीएम मोदी का यह कदम अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का हिस्सा है।
आज जब खतरे ग्लोबल हैं, तो उनसे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए : पीएम मोदी
जयराम द्वारा नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के नड्डा, कांग्रेस को बताया संसद विरोधी
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
Daily Horoscope