नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो का पार्किंग शुल्क बढ़ाने के फैसले से मेट्रो खत्म हो जाएगी और प्रदूषण बढ़ेगा। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहले किराये में इजाफा किया गया और अब पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इन कदमों से दिल्ली मेट्रो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी और सडक़ों पर भीड़ होने से प्रदूषण बढ़ेगा।’’ उन्होंने फैसले को दुखद बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी पार्किंग शुल्क में इजाफा किए जाने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो के पार्किंग शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले किराये में 100 फीसदी का इजाफा किया गया। ईश्वर जानें कि दिल्ली मेट्रो को कौन सलाह दे रहा है।’’ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन 1995 में केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार की समान भागीदारी में किया गया था।
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope