नई दिल्ली। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा एक विवाद में एंबुलेंस को रोके जाने की घटना पर कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में है। एंबुलेंस को रोके जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घटना का संज्ञान लें। हरियाणा पुलिस एक परिवार की शिकायत की जांच कर रही है जिसमें कहा गया है कि फतेहाबाद में एक मामूली सी दुर्घटना पर भाजपा नेता ने एंबुलेंस को रोक लिया और इस वजह से उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवार का आरोप है कि फतेहाबाद म्युनिसिपल काउंसिल के अध्यक्ष व भाजपा नेता दर्शन नागपाल ने एंबुलेंस को रोका और चालक से बहस की। इसमें कीमती तीस मिनट निकल गए। घटना में मरने वाले मरीज नवीन कुमार के रिश्तेदार अरुण कुमार ने फतेहाबाद में संवाददाताओं से कहा, मरीज को अस्पताल तक पहुंचाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हमें जाने देने के हमारे अनुरोध का भाजपा नेता पर कोई असर नहीं हुआ। नवीन कुमार दिल के मरीज थे और उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट के पास ले जाया जा रहा था।
मृतक के परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस नागपाल की कार से छू गई थी। इससे भाजपा नेता बिफर गए और उन्होंने पीछा कर एंबुलेंस को रोक दिया। परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस प्रभावशाली स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, यह अब साफ हो चुका है कि भाजपा सत्ता के नशे में है और सत्ता का घमंड हर चीज को लांघ गया है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope