नई दिल्ली । पेट्रोलियम मंत्री हरदीप
पुरी ने बुधवार को कहा कि हालांकि भारत को इस साल मई और जून में रूस से
कच्चे तेल की छूट मिली थी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच एक सामान्य
'खरीदार-विक्रेता' संबंध है।
मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि
उन्होंने साक्षात्कारों में इसके बारे में बहुत कुछ कहा है (अबू धाबी में
मंगलवार को सीएनएन को दिए अपने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए, जहां
उन्होंने कहा था कि रूस से कच्चा तेल खरीदने में भारत का कोई नैतिक टकराव
नहीं था), लेकिन कहा कि रूस से कीमत में कोई छूट नहीं है। मई और जून में
छूट थी, लेकिन फिर अन्य (देशों) ने भी छूट देना शुरू कर दिया। तो अब (रूस
के साथ) यह खरीदार-विक्रेता का संबंध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देश में पिछले पांच महीनों
से ईंधन की कीमतें स्थिर होने पर मंत्री ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर
पर तेल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन भारत में कीमतों में इतनी
बढ़ोतरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, "शांत विश्वास के साथ हम हालात को नेविगेट करेंगे।"
--आईएएनएस
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope