• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अमेरिका की पाक को दो टूक, मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड पर चले मुकदमा

नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के सरगना हाफिज सईद को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को दो टूक सलाह दी है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, हम हाफिज सईद को आतंकवादी के तौर पर देखते हैं, जो एक विदेशी आतंकी संगठन का हिस्सा है। वह 2008 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, जिसमें अमेरिकन समेत कई लोग मारे गए थे। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा है। अमेरिका ने यह बात ऐसे समय पर कही है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने टिप्पणी की थी कि सईद के खिलाफ कोई कदम उठाया नहीं जा सकता।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि सईद के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्होंने पाकिस्तान को इस बारे में बता दिया है। नोर्ट ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध होने के कारण उसे लक्षित प्रतिबंधों के लिए यूएनएससी 1267, अलकायदा प्रतिबंध समिति की सूची में शामिल किया गया है। हीथर ने कहा, हमने पाकिस्तान सरकार के समक्ष पूरी स्पष्टता से अपनी बात और चिंताएं रख दी हैं। हमारा मानना है कि उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका ने सईद के बारे में अब्बासी की टिप्पणियों वाली खबरें निश्चित ही देखी हैं। हीथर ने कहा, हम उसे एक आतंकवादी और एक विदेशी आतंकवादी संगठन का हिस्सा मानते हैं। हमारा मानना है कि वह 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड था। इस हमले में अमेरिकियों समेत कई लोगों की मौत हो गई थी। जमात उद दावा के प्रमुख सईद को नवंबर में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा किया गया था। अमेरिका जमात उद दावा (जेयूडी) को लश्कर का सहयोगी मानता है। लश्कर की स्थापना सईद ने वर्ष 1987 में की थी। लश्कर 2008 के मुंबई हमले करने के लिए जिम्मेदार है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। हीथर ने कहा कि ट्रंप प्रशासन उम्मीद करता है कि पाकिस्तान आतंकवादी मामलों से निपटने में अधिक योगदान दे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hafiz Saeed should be prosecuted to fullest extent of law: US
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state department spokesperson, heather nauert, us, pakistan, united states, hafiz saeed, pakistan prime minister, shahid khaqan abbasi, lashkar e taiba, mumbai attack mastermind, mumbai attack mastermind hafiz saeed\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved