गुड़गांव। एडिशनल सेशन जज कृष्णकांत ने पत्नी
रितु (37) और बेटे ध्रुव (17) की मौत के बाद उनका अंगदान करने का फैसला
किया। जज के सरकारी सुरक्षा गार्ड ने दोनों को शनिवार को गोली मार दी थी।
डॉक्टरों की टीम ने रितु का पोस्टमॉर्टम किया।
बताया गया कि छाती से गोली पार होने और ज्यादा खून बहने की वजह से रितु की
मौत हुई। मेदांता में रितु के स्टंट डालकर कई ऑपरेशन किए गए, लेकिन बचाया
नहीं जा सका। डॉक्टरों ने ध्रुव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद
कृष्णकांत ने उनके अंगदान की स्वीकृति दे दी।
डॉक्टर दीपक माथुर, डॉक्टर पवन चौधरी और डॉक्टर युद्धबीर की टीम ने रितु के
शव का पोस्टमॉर्टम किया। डॉक्टर दीपक माथुर ने बताया कि अधिक खून बहने से
उनकी मौत हुई। गोली आरपार हो गई थी। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह
से हिसार लेकर जाया जा रहा था, लेकिन जज के बेटे के ब्रेनडेड होने व हालात, अधिक गंभीर होने के बाद
उनके जज की पत्नी के शव को वापस मेडिसिटी लाया गया। पार्क हॉस्पिटल की
सीईओ डॉ. पीएन ककड़ ने बताया कि सिर में गोली लगने से ब्रेन पूरी तरह डैमेज
हो गया था। ऐसे में बचने के चांस बहुत कम थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope