नई दिल्ली। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्यक्ष वनाजा सरना ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन त्रुटि रहित नहीं है और इससे मनोरंजन कर, कपड़ा और एमएसएमई क्षेत्र सहित कई मोर्चो पर समस्याएं उभरी हैं। हालांकि, सरना ने कहा कि मुद्दों को समय के साथ निपटाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीबीईसी की अध्यक्ष ने कहा, बीते 18 दिनों में जीएसटी से समस्याएं उभरी हैं, यह त्रुटि रहित नहीं है। हमारे पास कपड़ा, मनोरंजन कर और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) से समस्याएं आई हैं। वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित जीएसटी क्रियान्वय में संक्रमण पर आयोजित एक चर्चा सत्र में बोल रही थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा हुई और जो समस्याएं पैदा हुई हैं, उनसे समय के साथ निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा, बीते 15 से 18 दिनों में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिससे हमें मानना पड़े कि यह अच्छी कर व्यवस्था नहीं है या इसका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं किया गया। मनोरंजन कर का मुद्दा तब सामने आया, जब तमिलनाडु सरकार ने जीएसटी के अतिरिक्त 30 फीसदी कर लागू कर दिया, जिसके बाद राज्य के सिनेमाघरों को हड़ताल करनी पड़ी। राज्य सरकार के आश्वासन के बाद कि जीएसटी के अलावा दूसरा कोई मनोरंजन कर नहीं होगा, संघर्ष समाप्त हो गया।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope