नई दिल्ली। गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का सुरक्षा कवच वापस लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने कहा है कि वे सुरक्षा का लगातार उल्लंघन करते रहे हैं, शायद इसी के चलते सरकार ने यह कदम उठाया होगा। सरकारी सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी ने 2005 से 2014 तक देश के अलग-अलग हिस्सों में नॉन-बुलेट रजिस्टेंट व्हीकल (नॉन-बीआर वाहन) में 18 बार यात्रा की। यह एक गंभीर उल्लंघन है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा 2015 से इस वर्ष मई तक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 1892 मौकों पर दिल्ली में नॉन-बीआर वाहनों में यात्रा की गई। इस हिसाब से राहुल ने एक दिन में लगभग एक बार सुरक्षा कवच तोड़ा है। दिल्ली के बाहर की बात करें तो इस साल जून तक 247 मौकों पर उन्होंने नॉन-बीआर वाहनों का उपयोग यात्रा के लिए किया।
इतना ही नहीं कई मौकों पर वे वाहन की छत पर यात्रा करते नजर आए, जोकि मोटर व्हीकल एक्ट और सुरक्षा सलाह की अवेहलना है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की बात की जाए तो वे भी अपने बेटे से सुरक्षा के उल्लंघन को लेकर ज्यादा पीछे नहीं हैं।
PM मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, कहा, 'झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें'
चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- कृषि कानूनों पर सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए
पहले कोविड वैक्सीन लेने वालों में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, नीती आयोग के पॉल शामिल, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope