नई दिल्ली। दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रिज में मंगलवार सुबह एक लड़की का शव मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जिसकी पहचान मित्रांव गांव के साहिल गहलोत के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस को मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित ढाबे में एक युवती का शव छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
अधिकारी ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि साहिल का लड़की से लंबे समय से प्रेम संबंध था और वो उसकी शादी का विरोध कर रही थी।
इस बारे में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope