• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आम बजट : दिल्ली पुलिस को 726.45 करोड़ रुपये अधिक मिले, निर्भया फंड भी बढ़ा

General budget: Delhi Police gets Rs 726.45 crore more, Nirbhaya fund also increased - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और केंद्र शासित पुलिस होने के नाते हर बार की तरह इस बार भी बजट में यहां की पुलिस का हुकूमत ने खास ख्याल रखा। जिसके चलते शनिवार को आए 2020-21 के बजट में पिछली बार से इस बार दिल्ली पुलिस को 726.45 करोड़ रुपये ज्यादा स्वीकृत किए गए।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त अनिल मित्तल ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। पिछले बजट में दिल्ली पुलिस को 7892.55 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 8619 करोड़ रुपये कर दिया गया।

इस हिसाब से 2020-21 के बजट में दिल्ली पुलिस को करीब 726.45 करोड़ रुपये की धनराशि ज्यादा मिली है। इसी तरह हिंदुस्तानी हुकूमत ने इस बार निर्भया फंड में भी दिल्ली पुलिस का विशेष ख्याल रखा है। बीते बजट में दिल्ली पुलिस को सरकार ने निर्भया फंड में 11.9 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की थी। इस बार इस मद में भी मामूली ही सही, मगर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के निर्भया फंड में 11.9 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11.23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। यह बढ़ोत्तरी करीब 14 लाख रुपये की है।

इस आम बजट पर नजर डाली जाए तो दिल्ली पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर मद में कटौती कर दी गई है। पिछली बार यह राशि 383.86 करोड़ रुपये थी। जबकि शनिवार को आए बजट में दिल्ली पुलिस को इस मद में सिर्फ 365.62 करोड़ ही नसीब हुए हैं। मतलब करीब 18.24 करोड़ रुपये इस मद में पिछले बजट की तुलना में कम मिले हैं। हालांकि कुल बजट में फिर भी कई गुना की गई बढ़ोत्तरी दिल्ली पुलिस के वित्तीय पायदान पर बेहद मददगार साबित होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-General budget: Delhi Police gets Rs 726.45 crore more, Nirbhaya fund also increased
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: general budget, delhi police, rs 72645 crore, nirbhaya fund also increased, general budget 2020, new delhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved