नई दिल्ली । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
मंत्रालय ने कोरोना काल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में पहली बार 33
किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग निर्माण हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे एक नया रिकॉर्ड बताया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बताया कि,
"मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 11,035 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो चुका
है। आज की तारीख में करीब 33 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग का निर्माण चल
रहा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है,
क्योंकि यह कोरोना काल में हासिल हुई है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नितिन गडकरी ने बताया कि
जब उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का पदभार संभाला था, तब यह
आंकड़ा सिर्फ दो किलोमीटर प्रतिदिन था। उस वक्त कुल 3.85 लाख करोड़ रुपये
के निवेश की 406 परियोजनाएं अटकी हुई थीं। काफी कोशिशों के बाद लटकी
परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया।
--आईएएनएस
सीबीआई छापे के बाद सिसोदिया ने कहा, कंप्यूटर और मेरा निजी फोन जब्त किया गया
भीड़ के कारण वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की मौत
पायलट के सोने की वजह से विमान की लैंडिंग आदिस अबाबा में नहीं हुई
Daily Horoscope