• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जी किशन रेड्डी का राहुल गांधी से सवाल, क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र से सहमत है?

G Kishan Reddy question to Rahul Gandhi does Congress agree with the manifesto of National Conference - Delhi News in Hindi

श्रीनगर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जम्मू-कश्मीर के प्रभारी जी किशन रेड्डी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल पूछा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घोषणापत्र भी जारी किया है। इसमें पार्टी ने सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 और 35 ए को फिस से वापसी का वादा किया है।
इस पर अब जी किशन रेड्डी ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर की शांति और खुशहाली छीनकर राज्य को आतंकवाद, अलगाववादी और पत्थरबाजी के दौर में धकेलना चाहती है।”

इस बीच, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वो नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र से सहमत हैं?

जी किशन रेड्डी ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और 35 ए को फिर से लागू करने का फैसला किया है। अब राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि क्या वो जम्मू-कश्मीर की खुशहाली को छीनकर उसे आतंकवाद के दौर में धकेलने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में है। क्या वो उसके साथ खड़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “क्या कांग्रेस भी ‘शंकराचार्य पर्वत’ का नाम बदलकर ‘तख्त-ए-सुलेमान’ और ‘हरि पर्वत’ का नाम बदलकर ‘कोह-ए-मारन’ रखने के प्रस्ताव का समर्थन करती है।”

बीजेपी नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर घाटी में जनजातियों को आरक्षण दिलाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया है। हम राज्य की जनता से अपील करना चाहेंगे कि वो विधानसभा चुनाव को मजहब की दृष्टि से ना देखें। हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को हटाकर प्रदेश के लोगों हितों में अमूल्य कदम उठाया है। घाटी के लोगों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिलाया है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस जनजातियों के आरक्षण के पक्ष में नहीं है।”

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-G Kishan Reddy question to Rahul Gandhi does Congress agree with the manifesto of National Conference
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: g kishan reddy, question, rahul gandhi, does congress agree manifesto, national conference, \r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved