• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डेविड वॉर्नर के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर 'पूर्ण विराम', उनकी उपलब्धियों और रिकॉर्ड पर एक नजर

Full stop on David Warner international career a look at his achievements and records - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि उन्होंने साल 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। बाएं हाथ के शानदार ओपनर रहे वॉर्नर के करियर पर एक नजर डालते हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 110 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 26 शतक और 44.56 की औसत के साथ 8786 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 22 शतक के साथ 6932 रन बनाए। इन दोनों फॉर्मेट में उनके रन बनाने की तेजी देखने लायक थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 70.19 का रहा जो परंपरागत ओपनिंग बल्लेबाज की तुलना में बहुत ज्यादा है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 97.26 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। वॉर्नर ने वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 7 शतक लगाए हैं। इस मामले में उनसे ज्यादा शतक केवल सचिन तेंदुलकर (9) ने लगाए हैं।

वॉर्नर ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी। ये टेस्ट मैच में किसी भी ओपनर द्वारा खेली गई 5वीं सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार 6 बार अर्धशतक लगाए हैं। वे टेस्ट और वनडे मैचों में 5,000 पूरे करने के अलावा अपने फील्डिंग के जरिए 50 शिकार करने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं।

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनके नाम 3277 रन हैं, जिसमें उन्होंने 33.43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 142.47 का औसत निकाला। इन मैचों में वार्नर ने 337 चौके लगाए हैं और इस मामले में वे टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 18,995 रन, 49 शतक और 147 अर्धशतक बनाए हैं। उनको इस दौरान 38 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड और 13 मैचों में प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला है।

वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग में भी लोकप्रिय बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 184 मैचों में 40.52 की जबरदस्त औसत के साथ 6565 रन बनाए। वे आईपीएल के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में एक रहे।

वार्नर के नाम तीन एलन बॉर्डर मेडल रहे हैं। इस मामले में उनसे ऊपर केवल स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने चार बार ये मेडल हासिल किया है। टी20 विश्व कप में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने के मामले में भी वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 143 बाउंड्री लगाई है, इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं जिन्होंने 165 बाउंड्री लगाई है।

--आईएएनएस

डेविड वॉर्नर के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर 'पूर्ण विराम', उनकी उपलब्धियों और रिकॉर्ड पर एक नजर नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि उन्होंने साल 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। बाएं हाथ के शानदार ओपनर रहे वॉर्नर के करियर पर एक नजर डालते हैं। डेविड वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट मैच, 161 वनडे और 110 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 26 शतक और 44.56 की औसत के साथ 8786 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 22 शतक के साथ 6932 रन बनाए। इन दोनों फॉर्मेट में उनके रन बनाने की तेजी देखने लायक थी। टेस्ट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 70.19 का रहा जो परंपरागत ओपनिंग बल्लेबाज की तुलना में बहुत ज्यादा है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 97.26 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। वॉर्नर ने वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 7 शतक लगाए हैं। इस मामले में उनसे ज्यादा शतक केवल सचिन तेंदुलकर (9) ने लगाए हैं। वॉर्नर ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रनों की पारी खेली थी। ये टेस्ट मैच में किसी भी ओपनर द्वारा खेली गई 5वीं सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार 6 बार अर्धशतक लगाए हैं। वे टेस्ट और वनडे मैचों में 5,000 पूरे करने के अलावा अपने फील्डिंग के जरिए 50 शिकार करने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनके नाम 3277 रन हैं, जिसमें उन्होंने 33.43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 142.47 का औसत निकाला। इन मैचों में वार्नर ने 337 चौके लगाए हैं और इस मामले में वे टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 18,995 रन, 49 शतक और 147 अर्धशतक बनाए हैं। उनको इस दौरान 38 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड और 13 मैचों में प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला है। वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग में भी लोकप्रिय बल्लेबाज रहे, जहां उन्होंने 184 मैचों में 40.52 की जबरदस्त औसत के साथ 6565 रन बनाए। वे आईपीएल के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में एक रहे। वार्नर के नाम तीन एलन बॉर्डर मेडल रहे हैं। इस मामले में उनसे ऊपर केवल स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने चार बार ये मेडल हासिल किया है। टी20 विश्व कप में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने के मामले में भी वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 143 बाउंड्री लगाई है, इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं जिन्होंने 165 बाउंड्री लगाई है। --आईएएनएस एएस/

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Full stop on David Warner international career a look at his achievements and records
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: full stop, david warner, international career, achievements and records, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved