नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन देने की अनुमति दे दी है। अब तक इस आयु वर्ग के उन लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी, जो अन्य बीमारियों के शिकार हैं। मंत्रिमंडल के फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया, "मैं 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 1 अप्रैल से अपना पंजीकरण करवाएं और अपना टीकाकरण करवाएं। देश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक 4.84 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था। इसके बाद 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा और बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ज्यादा लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था।
--आईएएनएस
बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा
रांची-जमशेदपुर हाइवे पर ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, चार बच्चों की मौत
टीम शिंदे-फडणवीस में अब 18 मंत्री हैं, तीन दागी, लेकिन कोई महिला नहीं
Daily Horoscope