• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एमसीडी स्कूलों के चार लाख गरीब बच्चों को नहीं मिला राशन : 'आप'

Four lakh poor children of MCD schools did not get ration: AAP - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों में सूखा राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर नहीं करने पर भाजपा की कड़ी आलोचना की है। 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नार्थ एमसीडी के 700 स्कूलों में पढ़ने वाले चार लाख गरीब बच्चों को दिल्ली सरकार द्वारा मुहैया कराया गया राशन नहीं बांटा गया है। सौरभ भारद्वाज कहा कि, "नार्थ एमसीडी ने राशन बांटने के लिए अभी तक टेंडर की प्रक्रिया भी नहीं शुरू की है। मैं दिल्ली की जनता को नार्थ एमसीडी के एक उद्घाटन समारोह के बारे में बताना चाहता हूं। 19 मार्च को भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नार्थ एमसीडी के महापौर जयप्रकाश और स्थाई कमेटी के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी समेत भाजपा के नेताओं ने बड़ी धूमधाम से एमसीडी स्कूलों में सूखा राशन वितरण करने की योजना का उद्घाटन किया था। हमारे पार्षद और नार्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल अफसरों से बार-बार यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने उद्घाटन समारोह के बाद कितने स्कूलों में सूखा राशन बांट दिया है।"


"दिल्ली सरकार के स्कूलों और नगर निगम के स्कूलों में प्रतिदिन मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को पका हुआ पौष्टिक आहार दिया जाता था। क्योंकि कोरोना के चलते उन बच्चों को पक्का खाना नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए दिल्ली सरकार ने योजना शुरू की थी कि उन बच्चों को पैक्ड सूखा राशन दे दिया जाए, ताकि उनके हिस्से का राशन उनको मिल जाए।"


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "दिल्ली सरकार ने नार्थ एमसीडी को जो राशन मुहैया कराया है, अभी तक इन्होंने सिर्फ एक स्कूल के अंदर यह राशन बांटा है। यह राशन भी इसलिए बांटा गया, क्योंकि इन्हें उद्घाटन करना था। इसके बाद इस योजना को इन्होंने बंद कर दिया है। मंगलवार को नगर निगम के सदन में हमारे पार्षदों ने जब यह बात उठाई, तो अफसर को यह जानकारी देनी पड़ी कि अभी तक सूखा राशन वितरण करने के लिए कोई भी टेंडर की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है।"


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत 700 स्कूल आते हैं और इसमें 4 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन 4 लाख बच्चों का हक मारकर नॉर्थ एमसीडी बैठी हुई है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four lakh poor children of MCD schools did not get ration: AAP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aam aadmi party, mcd schools, four lakh poor children did not get ration, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved