नई दिल्ली। पूर्व मंत्री व पांच बार विधायक रह चुके नगम जनार्दन रेड्डी सहित तेलंगाना के कई नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल हुए अन्य प्रमुख नेताओं में जी.सूर्य किरण शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तेलंगाना प्रभारी रामचंद्र खुंटिया भी इस मौके पर मौजूद थे। रेड्डी इससे पहले महबूबनगर जिले के नगरखुर्नूल से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक थे और बाद में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्होंने इसी साल भाजपा छोड़ दी थी।
--आईएएनएस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope