• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल का PM से सवाल- चकाचौंध को भुलाकर हमें बताएं कब बढ़ेगी MSP

Forget PR dazzle, tell us when will MSP increase says Rahul to Modi - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वह सही-सही बताएं कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उत्पादन लागत का डेढ़ गुना करने के वादे कब पूरा करने जा रहे हैं।

मोदी की ओर से एक कार्यक्रम में एमएसपी तय करने को लेकर बजट में लिए गए फैसले के बारे में भ्रांति फैलाने की बात कहे जाने पर राहुल ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा, ‘‘कृषि उन्नति मेला 2018 में अपने भाषण में ‘सरकारी मशीनरी के पीआर (जनसंपर्क) चकाचौंध’ के बारे में भूल जाइए। मोदीजी, क्या आप कृपया किसानों को बता सकते हैं कि कब आप उनका लाभ 50 फीसदी बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करेंगे और हजारों किसानों को खुदकुशी नहीं करनी पड़ेगी? क्या आपको यह वादा याद है?’’

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर किसानों से 2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी करने के खोखले वादे करने का भी आरोप लगाया।

यहां हुई पार्टी की दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस ने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और भाजपा सरकार ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के खोखले वादे करके किसानों के साथ धोखा किया है।

कांग्रेस का आरोप है कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों से ज्यादा निजी बीमा कंपनियों को मिली है, क्योंकि किसानों की सहमति के बिना ही उनके बैंक खातों से पैसे ले लिए गए।

कांग्रेस ने कहा, ‘‘भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता की पोल खुल गई है क्योंकि एनडीए के दूसरी बार सत्ता (2014-18) में आने और पहले शासन काल (1998-2004) के दौरान कृषि विकास दर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सकार के शासन काल के मुकाबले गिरकर आधी रह गई।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Forget PR dazzle, tell us when will MSP increase says Rahul to Modi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress plenary, msp increase, rahul gandhi, pm modi, राहुल गांधी, congress president rahul gandhi, prime minister narendra modi, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved