नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 8 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.06 अरब डॉलर बढक़र 400.24 अरब डॉलर हो गया, जो 28,459.6 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.28 अरब डॉलर बढक़र 373.43 अरब डॉलर हो गया, जो 26,554.7 अरब रुपए के बराबर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 22.68 अरब डॉलर रहा, जो 1,611.5 अरब रुपए के बराबर है।
इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 62 लाख डॉलर बढक़र 1.47 अरब डॉलर हो गया, जो 104.6 अरब रुपए के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.12 करोड़ डॉलर बढक़र 2.65 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 188.8 अरब रुपए के बराबर है।
(IANS)
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope