नई दिल्ली । कृषि कानूनों के विरोध में बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शनकारी किसान इकठ्ठा हो गए है । दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को किसानों को ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं किसानों के लिए दिल्ली के विभिन्न जगहों से लोग लंगर लेकर भी आ रहे हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई कमी न आए।
गुरु की लंगर सेवा सन 1987 से गरीब लोगों को लंगर खिलाते आ रहे
परविंदर सिंह एक सेवादार हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "हम लोग गरीबों
को लंगर खिलाते हैं और आज हम लोग यहां आए हैं अगर भविष्य में फिर यही जरूरत
पड़ी तो हम आएंगे।"
उन्होंने कहा, "500 से हजार लोगों के खाने का
इंतजाम किया हुआ है। दिल्ली में सड़क किनारे जितने भी लोग रहते है हम उन
लोगों की सेवा करते हुए आए हैं।"
हालांकि, अधिक्तर किसानों ने अपने
खाने का इंतजाम खुद किया हुआ है और मैदान में ही बना भी रहे हैं। लेकिन फिर
भी कुछ ऐसे हैं जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है। वह सभी लोग लंगर खा
रहे हैं।
विभिन्न किसान संगठन इस वक्त बुराड़ी के निरंकारी मैदान में मौजूद है।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope