• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

Exit Polls : निरक्षरों से लेकर प्रोफेशनल्स के बीच भाजपा पर भारी पड़ी AAP

Exit polls: AAP is heavy on BJP - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। निरक्षरों से लेकर प्रोफेशनल्स के बीच आम आदमी पार्टी भाजपा पर भारी पड़ी। आम आदमी पार्टी की योजनाएं सभी वर्गो के बीच छाप छोड़ने में सफल रहीं। यह बात आईएएनएस-सी वोटर के एक्जिट पोल में सामने आई है। अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं वाले मतदाता अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को वोट देने में शनिवार को रुचि लेते नजर आए।
मतदान के दिन सभी 70 विधानसभा सीटों के कुल 11,839 ऐसे मतदाताओं को एक्जिट पोल में शामिल किया गया जो अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखते थे। पता चला कि अधिकांश आप आदमी पार्टी का समर्थन करते नजर आए। सबसे बड़े समर्थक ऐसे लोग रहे जो या तो पढ़े-लिखे नहीं थे या फिर अनौपचारिक शिक्षा वर्ग(नॉन फॉर्मल एजूकेशन) से जुड़े रहे।

54.7 प्रतिशत निरक्षर लोगों ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट दिया, जबकि 27.7 प्रतिशत ने भाजपा और 11 प्रतिशत ने कांग्रेस के बारे में बात की।

प्राइमरी तक की शिक्षा हासिल करने वाले 48.4 प्रतिशत ने आम आदमी पार्टी, 36.8 प्रतिशत ने भाजपा और महज 9.1 प्रतिशत ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही।

प्रोफेशनल्स के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों की पकड़ नजर आई। हालांकि यहां भी आम आदमी पार्टी 44.9 प्रतिशत समर्थन के साथ बाजी मारती दिखी, जबकि 41.6 प्रतिशत प्रोफेशनल्स ने भाजपा को वोट देने की बात कही।

स्नातक डिग्रीधारी 48.9 प्रतिशत लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देने की बात कही वहीं 37.9 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया। जबकि 7.1 प्रतिशत ने कांग्रेस को वोट देने की बात कही।

आम आदमी पार्टी पोस्ट ग्रेजुएशन यानी परास्नातक की शिक्षा हासिल करने वाले मतदाताओं के बीच भी लोकप्रिय रही। ऐसे 45.5 प्रतिशत वोटर्स ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट दिया।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Exit polls: AAP is heavy on BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: exit polls, illiterates to professionals, heavy on bjp, aap, delhi elections, delhi assembly elections, delhi assembly elections 2020, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved