• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

Excise policy case: AAP MP Sanjay Singh arrested by ED - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से सांसद संजय को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार किया।
आबकारी नीति मामले में उनके दिल्ली स्थित आवस पर आज ED की छापेमारी चल रही थी। संजय सिंह के समर्थक उनके आवास के बाहर बैठ गए और नारेबाजी कर रहे है।


दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर सुनवाई से पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापेमारी की गयी थी।


ईडी की टीम सुबह करीब सात बजे सांसद के आवास पर पहुंची और तलाशी शुरू की गई थी । खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।ईडी के अधिकारियों ने सिंह के अलावा मामले से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों पर भी तलाशी ली।


आपको बता दे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि ईडी को पिछले एक साल में धन शोधन जांच की छापेमारी में एक पैसा भी नहीं मिला। उन्‍होंने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा का एक हताशा में किया गया एक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हार को भांपते हुए भाजपा राजनीतिक विरोधियों और पत्रकारों के परिसरों पर छापेमारी कर अपनी आखिरी हताश कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि वे आबकारी नीति घोटाले के बारे में क्या कह रहे हैं। आज तक उन्हें एक भी पैसा नहीं मिल पाया है। इसके बावजूद उन्होंने एक हजार छापे मारे हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन आज तक कोई बरामदगी नहीं हुई है।”
ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच एजेंसी के राष्ट्रीय राजधानी स्थित मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।

अनुमान है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता जनपथ स्थित ईडी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो सकते हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की है।"

ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी साझा नहीं की।

यह गिरफ्तारी वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा बुधवार सुबह नॉर्थ एवेन्यू इलाके में उनके आवास पर तलाशी शुरू करने के बाद हुई है।

कथित शराब घोटाला मामले में संजय सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद गिरफ्तार होने वाले आप के दूसरे शीर्ष नेता हैं, जिन्हें इस साल फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

ईडी ने मामले में चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं और इसमें सिंह के नाम का भी उल्लेख किया है। ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई द्वारा दर्ज की गई फआईआर पर आधारित है।
आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Excise policy case: AAP MP Sanjay Singh arrested by ED
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: excise policy case, aap, sanjay singh, ed, संजय सिंह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved