नई दिल्ली। पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जोगी के बंगले पर भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अमित पर नागरिकता को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र और दस्तावेज देने के मामले में अमित के खिलाफ गौरेल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। भाजपा नेता समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अमित ने चुनावी हलफनामे में अपने जन्मस्थान के बारे में झूठ बोला था। समीरा 2013 के विधानसभा चुनाव में अमित के खिलाफ मारवाही सीट से हार गईं थीं। समीरा ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का रुख किया था।
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope