नई दिल्ली । दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की गुरुवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई, जिसके बाद संस्था को 30 जून तक बंद कर दिया गया। विश्वविद्यालय की तरफ से यह जानकारी मिली। यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स में एक वरिष्ठ क्लर्क की कोरोना से मौत हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए दु:ख हो रहा है कि सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स के एक वरिष्ठ क्लर्क की आज कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया 30 जून तक बंद रहेगा।"
विश्वविद्यालय ने अपने अधिकारियों को घर पर रहने के लिए कहा है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही कार्यालय जाने के लिए कहा गया है।
--आईएएनएस
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope