• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्नाटक चुनाव डेट लीक मामला: आयोग ने पहले दी सफाई, फिर कहा जांच करेंगे

Election Commissioner Chief OP Rawat clarifies about leak of Karnataka Assembly election date - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। भाजपा आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि चुनाव आयोग से पहले ही घोषित कर दी। इसके बाद यही तिथि चुनाव आयोग ने घोषित की। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग को शर्मिदगी झेलनी पड़ी है। चुनाव की तिथि लीक होने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने पहले तो मालवीय द्वारा घोषित चुनाव तिथि को अनुमान कहकर खारिज कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि आयोग इस मामले की जांच करेगा और उचित कार्रवाई करेगा। रावत ने कहा, ये अनुमान हैं। आप अनुमानों को नहीं रोक सकते। मैं तिथियां घोषित करता हूं और फिर देखते हैं कि क्या वे वही तिथियां हैं.. लेकिन अगर कुछ लीक हुआ है तो चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा।

हालांकि, उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में जब तिथियों की घोषणा की तो मतदान की तिथि 12 मई थी, जिसकी घोषणा मालवीय ने भी ट्वीट की थी। लेकिन मतगणना की तिथि अलग-अलग थी। इस पर रावत ने अपने एक चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा से कहा, उमेश, कृपया पता करें कि क्या हुआ। रावत ने संवाददाताओं से कहा, कृपया भरोसा रखें, जांच के बाद कानूनी और प्रशासनिक रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि आयोग किस तरह की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा, पहले तथ्य सामने आने दीजिए। उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

आयोग ने मंगलवार सुबह लगभग 7.45 बजे मीडिया को 11 बजे के संवाददाता सम्मेलन के बारे में सूचित किया, और निमंत्रण में इस बात का जिक्र नहीं था कि यह संवाददाता सम्मेलन कर्नाटक के बारे में था। संवाददाता सम्मेलन 11 बजे से थोड़ी देर से शुरू हुआ, और रावत ने पहले चुनावी तैयारियों, मतदाताओं के लिए सुविधाओं, नई पहलों, वीवीपैट और अन्य के बारे में लगभग 15 मिनट तक बात की और उसके बाद उन्होंने तिथि घोषित की। मालवीय ने सुबह 11.08 बजे चुनावी तिथि के बारे में ट्वीट किया। लेकिन इसे लेकर खड़े हुए सवालों के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Election Commissioner Chief OP Rawat clarifies about leak of Karnataka Assembly election date
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: election commissioner chief, op rawat, om prakash rawat, karnataka assembly elections, karnataka election, super election commission, election commission, bjp it cell chief, karnataka, bharatiya janata party, bjp, information technology cell chief, amit malviya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved