नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि इस बार शिक्षा की जीत होगी और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता में दोबारा वापसी होगी। सिसोदिया ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान आईएएनएस से हुई बातचीत में दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनीष सिसोदिया ने इससे पहले सुबह 10 बजे पांडव नगर के एक सरकारी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद थीं।
मनीष सिसोदिया ने कहा, "इस बार दिल्ली के मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे। मेरी सरकार ने पिछले पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा बेहतर बनाने के लिए काम किया है।"
पत्रकार से समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनीति में आए सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी। इस बार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने रवि नेगी को पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं काग्रेस ने लक्ष्मण रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लेकिन सीधा मुकाबला आम आदमा पार्टी के मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी के बीच माना जा रहा है। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के चुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है। चुनाव परिणाम 11 फरवरी को आएंगे।
--आईएएनएस
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope