• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इकबाल मिर्ची से संबंधित भूमि सौदे से जुड़े दस्तावेज मेरे संज्ञान में नहीं लाए गए: प्रफुल्ल पटेल

ED summons Praful Patel in money laundering case - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से कथित संबंधों के चलते उनपर नकेल कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 18 अक्टूबर को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमने हमारे मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए पटेल को तलब किया है। उनसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम(पीएमएलए) के तहत पूछताछ की जाएगी।"

ईडी की ओर से यह कदम अंडरवर्ल्ड-राजनीति के गठजोड़ के प्रकाश में आने के तीन दिन बाद उठाया गया है।

ईडी के दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि पटेल व उनकी पत्नी द्वारा प्रमोटेड कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने कथित रूप से मिर्ची के स्वामित्व वाली जमीन पर 15 मंजिल की इमारत बनाई। मिर्ची भारत के सबसे वांछित भगोड़े दाऊद इब्राहिम का सहयोगी था। दाऊद मुंबई व दुबई में अंतर्राष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट चलाता है।

भारत और ब्रिटेन में मिर्ची की संपत्तियों की सूची के अनुसार, सीजेय हाऊस का निर्माण 2006-07 में मिर्ची और मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त उद्यम के तहत किया गया था।

2007 में, इमारत के तीसरे व चौथे तल को मिलेनियम डेवलपर्स ने मिर्ची के परिवार को दे दिया। पटेल व उनकी पत्नी के मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में काफी शेयर हैं।

ईडी के अनुसार, जांच से खुलासा हुआ है कि मिर्ची ने कई अवैध अपराधों के फलस्वरूप भारत और विदेश में कई संपत्तियों को जमा किया है।

एजेंसी ने मिर्ची और उसके परिवार के सदस्यों के मुंबई में कई संपत्तियों की पहचान की है।

इस कथित सौदे का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन पर अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निशाना साधने के लिए कर रही है।

इससे पहले वित्तीय एजेंसी ने पटेल से एयर इंडिया से जुड़े मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए पूछताछ की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ED summons Praful Patel in money laundering case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: praful patel, underworld don dawood ibrahim, iqbal mirchi, enforcement directorate, prevention of money laundering act, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved