नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को करवाए जाने वाला हैकाथन संकट में
घिरा नजर आ रहा है। अबतक यह साफ नहीं है कि कल क्या होगा। दरअसल, शुक्रवार
को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि उसको हैकिंग चैलेंज
करवाने के लिए नई ईवीएम मशीन लानी चाहिए और चुनाव में इस्तेमाल हो चुकी
मशीनों को नहीं लेना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि मशीन से छेड़छाड़ के
आरोपों के बाद से चुनाव आयोग की साख दांव पर है।
दरअसल उत्तराखंड हाईकोर्ट के पास एक जनहित याचिका डाली गई थी। उसमें कहा
गया था कि चुनाव आयोग को ऐसा कोई कार्यक्रम करवाने का अधिकार नहीं है।
फिलहाल हैकाथन के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल
हुई कुल 14 ईवीएम मंगा ली गई हैं। ये ईवीएम ही पंजाब, उत्तराखंड और यूपी
चुनाव 2017 में इस्तेमाल हुई थीं। खबरों के मुताबिक, देहरादून जिले से भी
दो ईवीएम चुनाव आयोग के पास पहुंची हैं। हैकाथन में कुल दो राष्ट्रीय पार्टी हिस्सा लेंगी। जिसमें नेशनल
कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) शामिल है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हैकाथन से किनारा कर लिया है। आप का कहना है कि
चुनाव आयोग अपने मुताबिक सब कर रहा है। ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप सबसे पहले मायावती ने लगाया था। उसके बाद
अखिलेश यादव, हरीश रावत ने मायावती की बात को दोहराया। फिर अरविंद केजरीवाल
ने इस मुद्दे को हवा दी। आप ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी दिखने वाली
मशीन को हैक करके भी दिखाया था। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा था कि वह
ईवीएम नहीं है। उसके बाद ही चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को ईवीएम
हैक करके दिखाने की चुनौती दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले की खबर के अनुसार...
आप आदमी पार्टी
(आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम मुद्दे को लेकर एक बार फिर बयान दिया
है। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने कभी भी हैकाथॉन की बात
नहीं की थी बल्कि चुनाव आयोग ने हमेशा ही ईवीएम चैलेंज की बात की है।
सौरभ
का कहा है कि आप के टेक गु्रप ने फैसला किया है कि अपनी खराब मशीन का
चैलेंज को वह 3 जून को आयोजित करेंगे। इसमें वह देश के सभी एक्सपर्ट और
चुनाव आयोग के एक्सपर्ट को भी आमंत्रित करेंगे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए राघव और परिणीति, 18 बोट्स से पहुंची बारात
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
Daily Horoscope