यह मौजूदा वजीराबाद पुल पर से यातायात दबाव को कम करेगा, यमुना के दोनों ओर
वजीराबाद को एक-दूसरे जोड़ेगा। साथ ही पश्चिमी तरफ की आउटर रिंग रोड को
पूर्वी तरफ स्थित वजीराबाद रोड से जोड़ेगा। ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे
दिल्ली के लोगों को पुल
समर्पित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को राजनीतिक दलों को वोट करते
वक्त उनसे उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में पूछना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो लोग मंदिरों के निर्माण की राजनीति करते हैं, उनका साथ
मत दीजिए। नहीं तो, आपका बेटा इंजीनियर बनने के बजाए एक पुजारी बन जाएगा।
वोट करने से पहले दलों से पूछिए कि उन्होंने कितने स्कूल, अस्पताल और पुल
बनवाए। अगर वे गिनाने में नाकाम रहें तो उनसे कहिए कि उन्हें उनका वोट नहीं
मिल सकता।"
केजरीवाल ने कहा कि देश के विकास के लिए सरकारों को स्कूलों, अस्पतालों और
पुलों का निर्माण करना चाहिए न कि मंदिरों व प्रतिमाओं का। आप नेता ने कहा
कि अब वक्त आ गया है कि लोग सोचें कि उन्हें पुल चाहिए या प्रतिमाएं।
पुल का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उप मुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय
की मौजूदगी में किया गया।
सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुल एक लैंडमार्क होगा और पर्यटन
स्थल बनेगा।
उद्घाटन के बाद लेजर शो हुआ।
इसके उद्घाटन से पहले भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। भाजपा
नेता मनोज तिवारी ने आप कार्यकर्ताओं पर हाथ छोड़ दिया और इसमें हस्तक्षेप
करने वाले पुलिसकर्मी को भी उनका घूंसा लगा।
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope