नई दिल्ली।तकनीक दिक्कत के चलते
दिल्ली मेट्रो भैया दूज के दिन लोगों को परेशान कर रही है। आज त्यौहार की वजह से
दिल्ली मेट्रो में जबरदस्त भीड़ है।खासकर महिलाओं की लेकिन लोगों को अपने गंतव्य तक
पहुंचने में मेट्रो की वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि द्वारका और वैशाली रूट
पर दिक्कत आ रही है। वहीं नोएडा रूट भी बाधित हो रहा है। इसी वजह से राजीव चौक
मेट्रो स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ इक्ट्टी हो गई है। वहीं भीड़ कम करने के लिए दिल्ली
मेट्रो ने कुछ ट्रेनों को यमुना बैंक तक चलाया है।
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण आश्रम
से राजीव चौक
की तरफ जब
मेट्रो चली तो
उसका कोच तार में
फंस गया।जिसके बाद इमरजेंसी गेट से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद एक तरफ ट्रैक बहाल किया गया एक
ट्रैक बंद रहा।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope