• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विपक्ष की हठधर्मिता की वजह से संसद का कामकाज हुआ बाधित - अर्जुन राम मेघवाल

Due to opposition dogma, the functioning of Parliament was disrupted - Arjun Ram Meghwal - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की हठधर्मिता की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हुई है। संसद के शीतकालीन सत्र में हुए कामकाज, विपक्ष के हंगामे और राहुल गांधी के आरोपों सहित अन्य कई तमाम मुद्दों पर आईएएनएस के वरिष्ठ सहायक संपादक ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से खास बातचीत की।

सवाल - संसद के शीतकालीन सत्र में कितना कामकाज हो पाया ?

जवाब - संसद के शीतकालीन सत्र में उत्पादकता ठीक-ठाक रही और बिल भी पास हुए। लेकिन दो विषय जो चर्चा में रहे, उनमें से एक कृषि कानूनों की वापसी का विधेयक था, जिस पर विपक्ष ने चर्चा करवाने को कहा जबकि विपक्ष ही लगातार मांग कर रहा था कि बिना चर्चा के उन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए। दूसरा चर्चा में रहा चुनाव कानून ( संशोधन ) विधेयक - 2021, जिसे विरोधी दलों ने स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की मांग की, जबकि वो स्टैंडिंग कमेटी से ही चर्चा होकर आया था। चुनाव आयोग ने भी उस पर चर्चा की थी, सभी दल भी उस पर सहमत थे, इसलिए विपक्ष का रवैया इस बार हठधर्मिता का था। विपक्षी दलों के इसी रवैये के कारण राज्य सभा की कार्यवाही बाधित रही और कई बार लोक सभा की कार्यवाही भी बाधित हुई।

सवाल - लेकिन विपक्ष तो आरोप लगा रहा है कि आप लोगों ने जल्दबाजी में बिल पेश कर हड़बड़ी में पारित करवा लिया ।

जवाब - कौन सा बिल ?

सवाल - विपक्ष खासतौर से चुनाव कानून ( संशोधन ) विधेयक - 2021 को लेकर आरोप लगा रहा है।

जवाब - जहां तक चुनाव सुधार से जुड़े बिल का सवाल है, कई सालों से यह मांग की जा रही थी कि मतदाता सूची ठीक होनी चाहिए। देश की जनता और सभी लोग यह चाहते थे। इसलिए मतदाता सूची को ठीक करने के लिए हम ये बिल लेकर आए जिसमें वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने की ( ऑप्शनल ) व्यवस्था की गई है।

सवाल - राहुल गांधी आपकी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया।

जवाब - राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों संसद के शीतकालीन सत्र में इस बार बोले हैं, इसलिए यह आरोप निराधार है। एक बार प्रश्नकाल में जब स्पीकर साहब ने उनका नाम ( राहुल गांधी ) पुकारा और प्रश्न पूछने की बजाय उन्होंने दूसरे विषय पर बोलना शुरू कर दिया तो स्पीकर साहब ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सिर्फ प्रश्न पूछिए क्योंकि प्रश्नकाल में सिर्फ प्रश्न ही पूछे जाते हैं।

सवाल - आपने कहा कि विपक्ष ने हठधर्मिता दिखाई। लेकिन क्यों ?

जवाब - उनका एक ही दुख है कि 2019 में नरेंद्र मोदी को जो जनादेश मिला वो कैसे मिल गया, क्योंकि उनके हिसाब से तो वो कांग्रेस को मिलना चाहिए। उन्हें यह लगता है कि राज करना उनका ही अधिकार है और यह भाजपा कहां से बीच में आ गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Due to opposition dogma, the functioning of Parliament was disrupted - Arjun Ram Meghwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arjun ram meghwal, due to opposition dogma, disrupted the functioning of parliament, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved