नई दिल्ली। आपको सिर्फ उन चैनल्स के लिए पैसे देने होंगे जिनको आप देखना चाहते हैं। अब आप के ऊपर अनावश्यक चैनलों का पैसा वसूला नहीं जाएगा। कॉम रेगुलेटरी अथॉलिटी ऑफ इंडिया का यह नया नियम फरवरी से लागू हो जाएगा। ब्रॉडकास्टर्स से इस नए नियम को 29 दिसंबर से ही लागू करने को पहले कहा गया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीआरएआई ने भारत के सारे डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को निर्देश दिए है कि वो नए नियम को पालना करें। नए नियमों के तहत कस्टमर्स सिर्फ उन चैनल्स के लिए पैसे देंगे जो उन्हें देखने चाहेंगे इससे पहले तक ऐसा नहीं था। आपको फ्री टू एयर चैनल्स के लिए पैसे देने ही होंगे, लेकिन इसके अलावा आपको दूसरे सारे चैनल्स के लिए पैसे नहीं देने होंगे। आपको बताते जाए कि इससे पहले ऑपरेटर्स ऐसे पैकेज देते थे जिसमें सैकड़ों चैनल्स होते थे और इन सब के पैसे ले लिए जाते थे, लेकिन फरवरी की शुरुआत से आप जिन चैनल्स को देखना चाहेंगे उनके लिए ही पैसे देने होंगे। ट्राई के नए नियमों के अनुसार कस्टमर्स पर कोई भी चैनल थोपा नहीं जाएगा।
विदेश यात्रा सुलभ बनाने के लिए सरकार ने लांच किया ई-माइग्रेट पोर्टल एवं मोबाइल ऐप
जेपीसी की बैठक में जमीयत ने किया वक्फ बिल का विरोध, विपक्ष का बहिष्कार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड - एस्प्लेनेड कोर्ट ने प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Daily Horoscope