नई दिल्ली। डोकलाम को लेकर उठ रहे सवालों पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि डोकलाम सीमा पर कोई नया विवाद नहीं है, सीमा पर यथास्थिति बरकरार है। ज्ञातव्य है कि कुछ सैटलाइट तस्वीरों दावा किया जा रहा था कि डोकलाम सीमा पर अभी भी चीनी सैनिक मौजूद हैं। एक रिटायर्ड मिलिट्री इंटेलिजेंस ऑफिसर ने 6 सितंबर की सैटेलाइट तस्वीर के आधार पर दावा किया था कि विवादित हिस्से पर चीनी सेना की गतिविधि अब भी जारी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या डोकलाम समझोता टूट गया है। इस पर विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि डोकलाम में विवादित भूभाग पर ऐसी कोई ताजा गतिविधि नहीं हुई है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिस चीनी निर्माण की बात की जा रही है, वह चीनी सीमा के भीतर ही हुआ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि डोकलाम पर जो रिपोर्ट आ रही हैं वे गलत और शरारतपूर्ण हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 28 अगस्त के एग्रीमेंट के बाद विवादित हिस्से पर कोई ताजा गतिविधि नहीं हुई है।
28 अगस्त को दोनों देशों की सेनाओं ने डोकलाम से हटने का फैसला लिया:
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope