• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुमनामी की मौत नहीं मरना, देश के लिए होना चाहता हूं शहीद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवक

Do not die the death of oblivion, want to be martyr for the country, the young man went viral on social media - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। नोएडा शहर से हाल ही में रात 12 बजे सड़कों पर दौड़ते हुए एक 19 वर्षीय लड़के प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसे आर्मी में जाना है, इसलिए दौड़ रहा है। दौड़ने के लिए उसे रात को ही टाइम मिलता है, इसलिए वह सेक्टर 16 से बरौला तक दौड़ता है। सोशल मीडिया पर ये विडियो इतना वायरल हुआ कि उस लड़के को सभी तरफ से प्रंशसा मिलने लगी। पुष्कर सिंह मेहरा उर्फ प्रदीप ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया, मेरा वीडियो वायरल हुआ मुझे खुशी है इस बात की सारा देश मुझे प्यार दे रहा है। लोग उत्साह बढ़ा रहे हैं और मेरे अन्य दोस्त भी मुझसे प्रेरित हो रहे हैं। दुनिया मे आए है तो कुछ करना जरूरी है और गुमनामी की मौत मुझे नहीं मरना है। देश के नाम मैंने अपनी जिंदगी कर दी है।

प्रदीप ने कहा, मेरे परिवार भी इतना बड़ा नहीं कि हम कुछ और सोच सकें। किसान का बेटा हूं और आर्मी में जाना चाहता हूं। मां के इलाज में करीब 4 लाख खर्च हो चुका है और आगे कितना पैसा लगेगा मुझे नहीं पता।

उन्होंने आगे कहा, मेरे गाँव में भी एक ही कमरा है। 4 साल तक हम किसी और के मकान में रहे। फिर हमें एक आर्थिक सहायता हुई, उसके बाद हमने रहने के लिए एक कमरा लिया। मेहनत का पैसा ही मुझे कमाना है, फ्री का पैसा नहीं चाहिए।

दरअसल उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-16 स्थित एक रेस्तरां में काम करते हैं। नोएडा में वह अपने भाई के साथ रहते हैं। प्रदीप के भाई भी नौकरी करते हैं और मां की जब इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ी तो उन्होंने प्रदीप को भी काम करने के लिए बुला लिया।

प्रदीप के भाई 20 वर्षीय पंकज महरा के आईएएनएस को बताया कि, हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इससे पहले मेरा भाई गांव में रहकर दौड़ लगाता था। मैं अकेला परिवार की मदद नहीं कर पा रहा था इसलिए मैंने अपने भाई को अपने साथ बुला लिया।

नाइट शिफ्ट करता हूं और मैं पैदल आता हूं और मेरा भाई दौड़ कर आता है। विडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत प्यार मिल रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Do not die the death of oblivion, want to be martyr for the country, the young man went viral on social media
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: die of oblivion, martyr, social media, young man went viral, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved