• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाकिस्तान से आए हिंदुओं की बस्ती में पीएम मोदी का मना जन्मदिन

Displaced woman from Pakistan gets sewing machine, PM Modi birthday celebrated - Delhi News in Hindi


अर्नव मिश्र
नई दिल्ली ।
दिल्ली में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए राणाप्रताप बस्ती के सरपंच माधव जी ठाकुर मजलिस पार्क में हतप्रभ थे उनके आंख में आंसू भरे हुए थे और वे समझ नहीं पा रहे थे जो कुछ हो रहा है वह सपना है या सच , तभी समाजसेवी संजय राय शेरपुरिया ने उन्हें झकझोरते हुए कहा कि अपने ई रिक्शे में चाबी लगाएं।
इसी तरह सिलाई मशीन पाकर पाकिस्तान की आई गुड़िया कुछ इस तरह खुश हो रही थी जैसे बरसों बाद कोई मां अपने बिछड़े बच्चे से मिली हो तो बार-बार सिलाई मशीन को देख रही थी उसकी निगाह नहीं हट रही थी ऐसा लग रहा था जैसे उसके जीने का जीने की नई उम्मीद सिलाई मशीन के रूप में मिली हो।

इस तरह समाजसेवी संजय राय शेरपुर याने गरीब मजलूम हो और विस्थापितों के बीच उन को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया ।


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, “सेवा दिवस” के अवसर पर दिल्ली के मजलिस पार्क विस्तार में राणाप्रताप बस्ती में पाकिस्तान से आकर बसे हुए हिन्दू विस्थापित परिवारों का जीवन और जीवन शैली बदलने का एक विशेष कार्यक्रम, दिल्ली राइडिंग क्लब फाउंडेशन द्वारा, विश्व हिन्दू परिषद्, सेवा भारती, अक्षय पात्र जैसी संस्थाओ के साथ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में देश के पशुपालन, डेरी और फिशरीज विभाग के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खास उपस्थित रहे । साथ में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और सभी नामांकित संस्थाओ के महानुभाव उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम्.ओ.) के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ऑन-लाइन यह कार्यक्रम में उपस्थित रहेकर संबोधित किया और पूरे सहयोग देने का वादा भी गया । यू,एन, हेबीटाट, नैरोबी से डॉगलस रेगन ने भी ऑन-लाइन अपना वक्र्व्य दिया और दिल्ली राइडिंग क्लब के या कार्य को सराहा ।
दिल्ली राइडिंग क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष और स्थापक संजय राय शेरपुरिया ने पिछले एक साल में यह विस्तार में किये हुए कार्यो की सूचि दी और आने वाले समय में यह सेवा-रथ को कैसे आगे बढाया जायेगा उसकी सूचना भी दी । पिछले एक साल में यह बस्ती में पीने का शुद्ध पानी, खाने की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, सीवर, टॉयलेट, शिक्षा और अन्य स्वास्थ्य सबंधी सुविधाए दी गई । आज के शुभ दिन से यह बस्ती के विस्थापित युवाओ, महिलाओ और भाइयो को “आत्मनिर्भर” बनाने की इच्छा लोगो को सिलाई मशीन, इ-रिक्शा, ठेले बगैरह चीजो का वितरण किया गया ।
यह कार्यक्रम में दैनिक भास्कर ग्रुप के बोर्ड चैयरमेन, नोएडा, दीपक द्विवेदी , सेवा भारती के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल स्वामी निजाम्रितानन्द जी जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
दिल्ली के अक्षय पात्र के द्वारा दिल्ली में बसे 4000 से अधिक विस्थापित मजदूरो को
आज से दो वक्त खाने का प्रबंध, संस्था के द्वारा किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Displaced woman from Pakistan gets sewing machine, PM Modi birthday celebrated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi birthday, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved