नई दिल्ली | नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ( एनएसयूआई) के द्वारा एक पोस्टर जारी हुआ है। एनएसयूआई के उस पोस्टर में शाम 6:00 बजे बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री जामिया यूनिवर्सिटी में दिखाने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही जामिया के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 4 छात्रों को डिटेन भी किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीबीसी द्वारा विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद का बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाने की तैयारियां चल रही हैं। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को पोस्टर जारी कर शाम 6 बजे सभी स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए बुलाया है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। और जामिया के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। यूनिवर्सिटी के बाहर किसी के भी रुकने और खड़े होने की मनाही है। किसी भी बवाल के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 8 के बाहर से चार छात्रों को भी डिटेन किया है।(आईएएनएस)
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope