• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्यूलिप के पौधों की महक और खूबसूरती से और आकर्षक हुआ दिल्ली का शांति पथ

Delhis Shanti Path becomes more attractive with the fragrance and beauty of tulip plants - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। एनडीएमसी ने नई दिल्ली के शांति पथ के इलाके में बहुत सारे ट्यूलिप के पौधे लगाए हैं। इन पौधों की महक से दिल्ली का शांति पथ और खूबसूरत और आकर्षक हो गया है। शांति पथ पर आकर लोग ट्यूलिप के पौधों संग फोटो खींचा रहे हैं, सेल्फी ले रहे हैं। पूरा शांति पथ ट्यूलिप से सराबोर दिख रहा है।

गौरतलब है कि पालिका परिषद ने नीदरलैंड से 1.24 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए और जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शांति पथ के लॉन और अन्य लॉन नई दिल्ली क्षेत्र के गोल चक्कर चौराहों में लगाए गए। एनडीएमसी क्षेत्र के हर स्थान पर ट्यूलिप ब्लॉसम के साथ शहर की सुंदरता दिखाने के लिए लगाए गए ट्यूलिप की मात्रा को दोगुना कर दिया गया है।

ट्यूलिप का खिलना 1-2 मार्च 2023 को होने वाली जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के आगमन के साथ हो रहा है। ट्यूलिप के खिलने से वसंत का आगमन होता है और नई दिल्ली के नागरिकों को नई दिल्ली के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा। ट्यूलिप प्रेम के प्रतीक हैं, और उनका रंगीन फैलाव शहर के सौन्दर्यपूर्ण रूप को निखारने के लिए एक आदर्श स्थान होगा।

आपको बता दें कि एनडीएमसी ने ट्यूलिप उत्सव के दौरान एक ट्यूलिप वॉक और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने जा रही है। ट्यूलिप वॉक का आयोजन 18, 19, 25 और 26 फरवरी को शांतिपथ के लॉन में किया जाएगा। एनजीओ गिव मी ट्रीज ट्रस्ट (जीएमटीटी) जो सुंदर नर्सरी के लैंडस्केपिंग से जुड़ा हुआ है, ने शांतिपथ के इतिहास, ट्यूलिप के इतिहास और ट्यूलिप की विविधता के आसपास के स्मारकों को ध्यान में रखते हुए वॉक की सामग्री विकसित की है, जहां नई दिल्ली के शांतिपथ में ये ट्यूलिप खिल रहे हैं। जीएमटीटी भारत में भी सबसे अधिक पेड़ लगाने वाला है, प्रकृति शिक्षा, प्रशिक्षण और विषयगत सैर आयोजन प्रदान करता है।

एनडीएमसी 14 से 24 फरवरी, 2023 तक ट्यूलिप सौंदर्यीकरण पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित कर रही है। एनडीएमसी, द हेरिटेज फोटोग्राफी क्लब के सहयोग से, एनडीएमसी फोटोग्राफी के शौकीनों को लगाए गए ट्यूलिप की तस्वीरें क्लिक करने और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रही है।

दिल्ली के रहने वाले अशोक गुप्ता ने बताया कि ट्यूलिप को दिल्ली में देख कर बहुत अच्छा लगा, एक कमाल ही हुआ है। क्योंकि ट्यूलिप नीदरलैंड में ज्यादा देखा जाता है और कश्मीर में भी देखा जाता है लेकिन दिल्ली में ट्यूलिप को मिलेगा यह कभी सोचा नहीं था। ट्यूलिप को दिल्ली में देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। शांति पथ और नई दिल्ली का एरिया बहुत आकर्षक लग रहा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhis Shanti Path becomes more attractive with the fragrance and beauty of tulip plants
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tulip plants, delhi, ndmc, netherlands, give me trees trust gmt, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved