• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में होगा सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल; 8 लैब, स्विमिंग पूल, बास्केटबाल, टेनिस कोर्ट

Delhi will have the most modern government school; 8 Lab, Swimming Pool, Basketball, Tennis Court - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार का कहना है कि वह दिल्ली में देश का सबसे अत्याधुनिक सरकारी स्कूल तैयार करवा रही है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्कूल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है जिससे स्कूल की छत का भी पूरी तरह से उपयोग किया जा सकेगा। खुद में अनूठे इस स्कूल बिल्डिंग की छत पर ही आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए बास्केटबाल, टेनिस और बॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा।

स्कूल में एक शानदार सेमी ओलम्पिक साइज स्विमिंग पूल भी तैयार किया जाएगा। स्कूल में 55 क्लासरूम के साथ-साथ सभी तकनीकों और संसाधनों से लैस 8 लैब बनाए जाएंगे। साथ ही स्कूल की बिल्डिंग में रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसे आधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी। स्कूल में 750 लोगों की क्षमता वाले एक ऑडीटोरियम के साथ साथ 1000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ओपन एम्फी थिएटर का निर्माण भी किया जाएगा। ये स्कूल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा।

गर्मियों में स्कूल को ठंडा रखने के लिए रेडीएंट कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा जिससे क्लासरूम का तापमान सामान्य तापमान से 8-10 डिग्री तक कम होगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेहराम नगर में बन रहे डॉ.बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल की नई बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।

चार मंजिल की सकूल की इमारत में हर फ्लोर पर 2 लैब होंगे। इस तरह से स्कूल में कुल 8 लैब होंगे। सभी लैब में आज के हिसाब से सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

स्कूल में 800 लोगों की बैठने की क्षमता वाले एक भव्य ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा। ये ऑडिटोरियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसका प्रयोग स्कूल में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ बड़े कांफ्रेंस के लिए भी किया जा सकेगा।

स्कूल में एक शानदार वल्र्ड-क्लास सेमी ओलम्पिक साइज स्विमिंग पूल तैयार किया जाएगा जिसमें हीटिंग और कुलिंग फैसिलिटी मौजूद होगी। इस स्विमिंग पूल की लम्बाई 25 मीटर व चौड़ाई 12.5 मीटर ताकि एक बार में ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्विमिंग की प्रैक्टिस कर सके।

स्कूल बिल्डिंग में स्पोर्ट्स के लिए अलग से ब्लाक तैयार किया गया है। इस ब्लाक में स्पोर्ट्स से सम्बन्धत सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही स्कूल में स्क्वैश व टेबल टेनिस जैसे इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए कोर्ट भी मौजूद होगा।

सिसोदिया ने निमार्णाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए कहा, इस तरह के स्मार्ट स्कूल से निकलने वाले बच्चे दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करेंगे। केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूलों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, लेकिन एक अच्छे स्कूल की पहचान सिर्फ एक शानदार इमारत से नहीं बल्कि उसके छात्रों और शिक्षकों की मेहनत से होती है। यहां उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उन्नत और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi will have the most modern government school; 8 Lab, Swimming Pool, Basketball, Tennis Court
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lab, swimming pool, basketball, tennis court, delhi, olympic, manish sisodia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved