नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा मामले में संदिग्धों की गिरफ्तारियों और हिरासत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हिंसा के इन्हीं मामलों में पांच और लोगों को हिरासत में ले लिया। एसआईटी के एक अफसर ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "फिरोज, अनस, जावेद, गुलफाम और शुएब को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से ही ये पांचों फरार थे। अभी इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। इन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। इन्हें संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। पूछताछ चल रही है। उम्मीद है इनकी मदद से हम इनके वांछित साथियों तक पहुंच सकें।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसआईटी में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "इन पांचों के चेहरों से मिलते-जुलते लोग सीसीटीवी फूटेज में देखे गए हैं। हम अभी इन्हें क्रॉस-एग्जामिन कर रहे हैं। घटना वाले दिन ये पांचों कहां थे? इसके बारे में ये बार-बार बयान बदल रहे हैं। जरूरी नहीं कि ये दंगों में शामिल रहे हों, हो सकता है कि ये तमाशबीन हों। मगर इनकी भीड़ में मौजूदगी ही संदेहों को जन्म दे रही है।"
क्या आईबी के सुरक्षा सहायक अंकित शर्मा या फिर दिल्ली पुलिस हवलदार रतन लाल हत्याकांड से इनका कोई लिंक है? क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा, "फिलहाल यह स्थापित नहीं हो पाया है। चूंकि संदिग्ध हैं। इसलिए इनकी भूमिका पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। इनसे पूछताछ की जा रही है। इन्होंने घटना वाली दोपहर में अपने साथ जिन-जिन अन्य साथियों की मौजूदगी का जिक्र किया है, उनकी भी तलाश में संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं।"
--आईएएनएस
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope