• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली: तकनीकी शिक्षा है शिक्षा मंत्रालय का मुख्य एजेंडा

Delhi: Technical education is the main agenda of the Ministry of Education - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्रालय का मुख्य एजेंडा उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करना है। शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह एजेंडा निर्धारित किया है। विवेकानंद कॉलेज के वार्षिक समारोह के अवसर पर सिसोदिया ने यह बात कही। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विवेकानंद कॉलेज के 50 वें वार्षिक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली स्थित इस कॉलेज के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी।

सिसोदिया ने कहा कि पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में 50 साल पहले एक महिला कॉलेज शुरू करना और इतनी लंबी अवधि तक सफलतापूर्वक चलाना बेहद साहसिक प्रयोग है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार का सपना है। यह केवल हमारी पीढ़ी तक ही सीमित नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है। शिक्षा मंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में, मेरा मुख्य एजेंडा उच्च, तकनीकी और कौशल शिक्षा को विकसित करना है।"

सिसोदिया ने पचास साल के इस यादगार सफर में शामिल विवेकानंद कॉलेज के सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ, स्टूडेंट्स और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग के कुशल नेतृत्व में एक विश्वस्तरीय संस्थान के बतौर इन संस्थान की नींव रखी गई है। भविष्य में जब इस कॉलेज की 100 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, तब मौजूदा टीम के विजन को लागू करने में उन बाद के 50 वर्षो को भी उतने ही महत्वपूर्ण सालों के रूप में याद रखा जाएगा।"

समारोह के दौरान प्रिंसिपल डॉ. हिना नंदराजोग ने कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जरूरतमंद छात्राओं तथा खिलाड़ियों के लिए फीस माफी, छात्रवृत्ति की भी जानकारी दी। सिसोदिया ने ऐसे कदमों की सराहना की।

गौरतलब है कि इस कॉलेज की स्थापना 1970 में हुई थी। यह यमुना पार इलाके में महिलाओं की शिक्षा के लिए प्रमुख कॉलेजों में एक है। अभी इसमें बीए (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) सहित अन्य अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 2265 छात्राएं अध्ययनरत हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi: Technical education is the main agenda of the Ministry of Education
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy chief minister manish sisodia, technical education, agenda, ministry of education, develop skills education\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved