नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मदनपुर खादर इलाके में गुरुवार को नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों ने पुलिस कर्मियों और अर्ध-सैन्य बलों पर पथराव किया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया।
इससे पहले, नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान मौके पर पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए अमानतुल्ला खान ने कहा, आपने कहा था कि आप अतिक्रमण हटाओगे, मैं इसमें आपके साथ हूं। लेकिन आप गरीबों के घर गिरा रहे हैं। इस क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण नहीं है।
इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती है।
--आईएएनएस
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope