नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीलिंग का स्थायी समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के प्रेसिडेंट मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रेसिडेंट अजय माकन को पत्र लिखकर बैठक में शामिल होने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों नेताओं को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा है, सीलिंग के कारण दिल्ली में भायवह स्थिति बनी हुई है और दिल्ली के लोगों के हित में यह बहुत जरूरी है कि सभी लोग राजनित से ऊपर उठकर इसका हल निकालने की कोशिश करें।
मुख्यमंत्री ने इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से तीन से अधिक व्यक्तियों को नहीं आने की अपील की है ताकि बैठक में मुद्दे का सार्थक समाधान निकालने की कोशिश की जा सके। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक निवास पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे यह बैठक बुलाई है।
आपको बता दें कि दिल्ली में सीलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौरा जारी है। आप जहां इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार से अध्यादेश लाए जाने की मांग कर रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समाधान का रुख करेंगे।
वहीं व्यापारियों ने इसके खिलाफ 13 मार्च को दिल्ली बंद का आह्वान किया है। व्यापारियों की मांग है कि सीलिंग से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार संसद में बिल लाए तो वहीं दिल्ली सरकार भी विधानसभा सत्र बुलाकर बिल पास कर उसे केंद्र सरकार को भेजे।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope